उज्ज्वला योजना : फ्री सिलेंडर इस माह नहीं लिया तो खाते में नहीं आएगी एडवांस राशि

कोरोना की महामारी के बीच उज्ज्वला योजना उपभोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार ने तीन रिफिल मुफ्त देने की घोषणा के बाद भी लोगों में जागरूकता की कमी को खत्म करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक गाइडलाइन जारी की है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के चीफ एरिया मैनेजर स्वर्ण सिंह ने बताया कि गरीब तबके के लोगों को गैस सिलेंडर के अभाव में लकड़ी लेने घरों से बाहर नहीं निकलना पड़े, इसके लिए सरकार ने उज्ज्वला उपभोक्ताओं के खातों में एक-एक सिलेंडर रिफिल की राशि एडवांस में ही जमा कर दी है। इस राशि से उपभोक्ता अप्रैल में नकद भुगतान करके सिलेंडर रिफिल करवा पासबुक में एंट्री जरूर कराएं। इसके 15 दिन बाद व महीना बदलने पर अगली रिफिल बुक कर सकते हैं। एक सिलेंडर लेने के बाद ही दूसरे की राशि ग्राहक के खाते में आएगी, लेकिन अगले महीने सिलेंडर रिफिल नहीं लिया, तो राशि अगले महीने में ट्रांसफर हो जाएगी। यानि, तीसरे की एडवांस राशि खाते में नहीं आएगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को सलाह है कि अप्रैल में एक सिलेंडर लेकर मई में दूसरे की बुकिंग करें। मई में सिलेंडर लेने पर जून की राशि भी उनके खाते में आ जाएगी और उसका उपयोग वे जून में कर सकेंगे।



चीफ मैनेजर सिंह ने बताया कि आईओसीएल अपने साथ जुड़े उन एजेंसी कर्मचारियों की सुरक्षा व कल्याण को लेकर भी सजग है। इसी के तहत इंडियन ऑयल के वितरकों के पास कार्यरत कर्मचारियों, जैसे एलपीजी शोरूम कर्मचारी, गोदामकीपर, एलपीजी मैकेनिक और डिलीवरी बॉय, रिटेल आउटलेट कस्टमर अटेंडेंट, ईंधन या एलपीजी ट्रांसपोर्टेशन में लगे सभी छोटे-बड़े ट्रक ड्राइवर्स जो महामारी के बीच ग्राहकों को सेवाएं दे रहे हैं, उनमें से किसी की भी कोरोना संक्रमण से मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगी।



समस्या या सुझाव के लिए जिला स्तर के इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं ग्राहक
शहर अधिकारी माेबाइल नंबर
जोधपुर संजय मीणा 9414040282
पाली, जालोर,
सिरोही, राजसमंद विवेक कुमार 9358200425
बाड़मेर-जैसलमेर अभिनंदन 9358200424
उदयपुर, चित्तौड़गढ़,
प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अभिषेक गौतम 9414040226
और डूंगरपुर
गंगानगर-हनुमानगढ़ आनंद अवस्थी 9461607288
चूरू रमेश सैनी 9358200422
बीकानेर रामनिवास चौधरी 9414040283